भीलवाड़ा । सुखाड़िया नगर क्षेत्र मे कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे गोपाष्टमी के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि गोपाष्टमी के पर्व पर सभी श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर परिसर मे स्थापित गौ माता की प्रतिमा एवं गौ वंश को मेहंदी लगाने के साथ ही चुनरी ओढ़ाकार गुड़ दलिया एवं हरे चारे का भोग लगाकर मदिर पुजारी जगन्नाथ जी के सानिध्य मे गौ माता एवं गौ वंश की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया |इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक शिव नुवाल द्वारा गौ वंश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए गौ वंश की सुरक्षा के विषय मे अपने विचार प्रकट किये जिनमे प्लास्टिक की थैलियो के उपयोग को बंद किये जाने के साथ ही गौ हत्या पर रोक लगाने पर जोर दिया |इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बाबू सिंह चौहान, विश्व हिन्दू परिषद के श्याम लाल ओझा, अमित काबरा, साधना उपाध्याय , रेखा सोनी, गोविन्द सोनी, उमा व्यास, अंजना तिवारी, मंजू कँवर राठौड़, संतोष देवी, गोपाल, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया |