ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/ पावटा/राजस्थान सरकार वित्तिय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 92 (1) द्वारा विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजनों को 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम अंग/उपकरण उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 दिसंबर को राजस्थान में जिला मुख्यालयों पर 10 हजार विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण वितरित किये जाने है। सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सभी ब्लाकों में शिविरों के माध्यम से बजट घोषणा के क्रियान्वयन के साथ ही निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित
1. सुखद दाम्पत्य जीवन विवाह योजना।
2. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना।
3. विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना।
4. विशेष योग्यजन पेंशन योजना।
5. यू.डी.आई.डी (चिन्हीकरण) योजनाओं में भी आवेदन करवाकर लाभ दिलवाया जाना प्रस्तावित है। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में शिविरों का आयोजन पंचायत समितियों के परिसर में होगा। सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि ये शिविर 12 नवंबर को पंचायत समिति नीमराना, 13 नवंबर को पंचायत समिति बहरोड़, 14 नवंबर को पंचायत समिति पावटा, 19 नवंबर को पंचायत समिति बानसूर, 20 नवंबर को पंचायत समिति कोटपुतली, 21 नवंबर को पंचायत समिति विराटनगर के परिसर में आयोजित होंगे। अत: जिले के सभी दिव्यांगजन अपना यूडीआईडी कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, द्विव्यागता दर्शाते हुवे फोटो आदि साथ लेकर शिविर स्थल पर आना सुनिश्चित करे।