Homeभीलवाड़ामां दधिमती को लगाया अन्नकूट का महाभोग

मां दधिमती को लगाया अन्नकूट का महाभोग

भीलवाड़ा । दाधीच समाज न्यास व दधिमती मंदिर कमेटी की ओर से आंवला नवमी के ऊपर दधिमती मंदिर धाम में अन्नकुट प्रसाद का महाभोग लगाया गया। मंदिर परिसर में शानदार भजन प्रस्तुत किए गए । दीपक शर्मा ने बताया कि रिधम तिवारी ,दिलीप शर्मा, नीरज, आशुतोष ,चंदा,और पीयूष शर्मा भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के पश्चात महा आरती कर अनकुट का भोग लगाया गया ।संपूर्ण दाधीच समाज एवं बस्ती क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में दाधीच समाज न्यास के अध्यक्ष हरिप्रकाश कंठ दधिमती मंदिर कमेटी अध्यक्ष हीरालाल ओझा भेरुलाल कलाश्री जिला दाधीच मंडल के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास, समाज न्यास के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, गोपीलाल शर्मा,राजीव दाधिच,अशोक जोशी,अश्बिनी, लोकेश भट्ट,निर्मल जोशी, राघव,अखिलेश जोशी,पीयूष पाटोदिया,योगेश दाधिच, रितिक, गोपीकिशन, राजेश तिवारी, राजेंद्र जोशी,निर्मल, योगेश दाधीच,ओम जोशी , कन्हैयालाल, हुक्मीचंद ,गणपति ,गोपाल शर्मा, दिलीप,वीरेंद्र,नवीन,राहुल,राजेश,कमलेश,कुश,नारायण, रवि, सत्यनारायण, रेखा कुदाल,मंजू कंठ,विमला, अनुसूया आचार्य,अंजू दाधिच,रचना,स्नेहलता, रानी जोशी, आशा, पूजा, सिमा, मोनिका,दिव्या,स्वेता, सुमन,रीना,स्वाति अनेक भक्तनजन उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES