– स्व आदित्य सिंह राठौड़ की पुण्य स्मृति पर आयोजित हुआ प्रथम रक्तदान शिविर
नितेश शर्मा
स्मार्ट हलचल/जयपुर/’रक्तदान महादान’ रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी जयपुर के कालवाड़ रोड बजरंग द्वार स्थित रघुराज एकेडमी स्कूल प्रागण में रोशन सवेरा फाउंडेशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदाताओं ने बताया आज देश प्रदेश में जिस तरह मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. शिविर के माध्यम से युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है कि युवा समाज की सुरक्षा में आगे आये और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाएं.शिविर में युवा साथी स्व आदित्य सिंह राठौड़ की पूण्य स्मृति पर सर्वप्रथम भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की गई |
इसी के साथ शिविर में बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया. रक्तदान के लिए सभी को जागरुक भी किया गया. आम जन को यह समझाया गया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है. शिविर में रघुराज शिक्षण संस्था संस्थापक शक्ति सिंह राजावत ने युवाओ का मनोबल बढाया शिविर में उपस्थित रहते हुए उन्होंने कहा की रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके. शिविर lsm ब्लड बैंक की टीम ने करीब 380 यूनिट रक्त एकत्रित किया. इसी के साथ शिविर में संदीप सिंह गुढा , करण सिंह किनसरिया, गोपाल सिंह गुढ़ा ,देशराज सिंह कँवलाद, रवींद्र सिंह तोषीणा , कौशल सिसोदिया, रुद्र प्रताप सिंह नाथूसर, , शिवराज सिंह माझीपुरा, शिंभू सिंह शेखावत एवं समस्त बजरंग द्वार (रावण गेट) टीम का सहयोग रहा और सफल रक्तदान शिविर आयोजन कराने में अपना पूर्ण योगदान दिया |