Homeभरतपुरविधायक धनखड ने विधानसभा में उठाया विराटनगर की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे

विधायक धनखड ने विधानसभा में उठाया विराटनगर की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे

त्रिलोक चंद नारवाल

जल जीवन मिशन, इआरसीपी, पर्यटक, जिले की मांग पर जताई चिंता।

विराटनगर/स्मार्ट हलचल/16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर भाषण के दौरान मंगलवार को विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने विराट नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अपनी आवाज उठाई, तथा निवर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए जन विरोधी फैसलों पर चिंता जताई।
उन्होंने अवगत कराया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन द्वारा विराट नगर क्षेत्र की जल जीवन मिशन, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, पर्यटन क्षेत्र में सरकार के संरक्षण का अभाव, तथा इस लोकतंत्र में जन भावनाओं के खिलाफ विराटनगर तहसील को कोटपूतली बहरोड में जोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है, जो क्षेत्र का दुर्भाग्य है जिस पर सरकार को ध्यान देना आवश्यक है।
उन्होंने भारत सरकार की 30हजार करोड़ की जल जीवन मिशन योजना जिसमें राजस्थान सरकार की भागीदारी थी, परंतु कांग्रेस सरकार द्वारा राशि का सदुपयोग नहीं किया गया। तथा उनके क्षेत्र विराटनगर में जिन प्रस्तावित 150 टंकियां का निर्माण हुआ उनमें सिर्फ 25 टंकियां में ही पानी पहुंचाया गया तथा 80 टंकियां निर्माणाधीन है जिसमें कई टंकियां गिरकर ध्वस्त हो चुकी है जिनकी जांच कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने भविष्य में होने वाले पेयजल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा सन 2017 में लाई हुई एनआरसीपी योजना में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, कांग्रेस सरकार द्वारा उक्त योजना को सन 2051 तक पूर्ण करने की बात कही गई थी जो विडंबना का विषय है। जबकि वर्तमान में किसान उक्त योजना की आस लगाए बैठा है। कांग्रेस सरकार द्वारा सन 2023 में रिवाइज कर उक्त योजना की डीपीआर में 53 बांधो को जोड़ा गया था परंतु उनके क्षेत्र विराट नगर के बांधों को जोड़ने से वंचित रखा गया था, जबकि यह क्षेत्र डार्क जोन में होने से जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। यदि इस योजना में काफी वर्षों से स्वीकृत छीतोली,बूचारा, तथा जवानपुरा धाबाई बांध को जोड़ा जाता है तो चार विधानसभा क्षेत्र जिसमें विराटनगर कोटपुतली शाहपुरा एवं जमवा रामगढ़ क्षेत्र लाभान्वित होंगे। विधायक ने कांग्रेस सरकार द्वारा गठित नवीन जिलों का जिक्र करते हुए कहा कि जन भावनाओं के खिलाफ विराटनगर तहसील को जहां के करीब 15000 लोग जयपुर में अपना जीवन यापन करते हैं उस क्षेत्र को कोटपुतली बहरोड जिले मे जोड़कर क्षेत्र की जनता के साथ कुठाराघात किया है इसके लिए पुन: जिलों का अवलोकन कर रिव्यू किया जाना चाहिए तथा विराटनगर को पुन: जयपुर जिले में जोड़ना चाहिए। विधायक ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए ऐतिहासिक महाभारत कालीन, मुगलकालीन तथा मौर्यकालीन महत्व को संजोए हुए विराटनगर को पर्यटक का दर्जा देने की मांग की। विधायक द्वारा विराटनगर की समस्याओं को विधानसभा में पुरजोर तरीके से बात रखने पर भाजपा के मामराज सोलंकी, नरेंद्र शर्मा, सुरेश बादलीवाल, विकास शर्मा, रोमेश मिश्रा, बाबूलाल मीणा, भागीरथ मल सैनी, अजय जैन, निर्मल जैन, विजय सैनी, नंदकिशोर छिपा, रूपेंद्र शर्मा शाहिद अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES