Homeस्मार्ट हलचलशिव महापुराण, शनि महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, पंच कुंडीय महायज्ञ, सात...

शिव महापुराण, शनि महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, पंच कुंडीय महायज्ञ, सात दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

सांवर मल शर्मा

आसींद 15 नवंबर । उपखंड क्षेत्र आसींद की लाछुड़ा पंचायत मुख्यालय पर गंगोत्री धाम प्रांगण में श्री शनिश्चरा भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पंच कुंडीय महायज्ञ सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन 20 से 27 नवंबर तक होगा । कार्यक्रम की भव्यता के लिए गांव में जगह-जगह स्वागत गेट लगाए गए सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है ।कथावाचक परम पूज्य कृष्ण प्रिया महाराज वृंदावन मथुरा द्वारा उनके मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा प्रतिदिन दोपहर से 4:00 तक दिल्ली के कलाकार रात को 8:00 बजे विशेष झांकियां का प्रदर्शन करेंगे । 20 नवंबर को जल यात्रा पंचांग पूजन मंडप प्रवेश यज्ञ आचार्य पंडित सुरेश शास्त्री लाछुड़ा द्वारा विधि विधान मंत्र उपचार के साथ होगा । भगवान शनि देव की मूर्ति 16 लाख रुपए की लागत सीमेंट और सरियो बनाई 9 कारीगरो द्वारा बनाई मूर्ति बनाने में करीब चार महीने का समय लगा, आसपास क्षेत्र में भगवान शनि देव की मूर्ति ग्रामीण जनों को भगवान शनि देव के दर्शन लाभ होंगे । 16 नवंबर को प्रबुद्धजन ग्रामीण जन लाछुड़ा से बस द्वारा सिंगणापुर जाएंगे यह वहां से ज्योत लेकर आएंगे, मूर्ति के नीचे सरसों का तेल का एक 6000 फीट गहरा तेल कुंड भी बनाया गया है जिसमें तेल एकत्रित होता मूर्ति के चरणों पर तेल चढ़ाने पर वह सीधा इस कुंड में जाएगा ।इस कार्यक्रम में श्री श्री 1008 अवधेशानंद महाराज सूरजकुंड केलवाड़ा कुंभलगढ़, अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल 1008 सवाई भोज के महंत सुरेश दास महाराज, 1008 महंत मोहन शरण शास्त्री महाराज निंबार्क आश्रम भीलवाड़ा, मनसुखदास महाराज हनुमान मंदिर पिता का खेड़ा गोविंद दास महाराज रघुनाथपुर तपस्वी योगी बाबा बम बम नाथ जी चक्रवर्ती शमशान उज्जैन, किशन दास महाराज बीड़ का बालाजी मंदिर दौलतगढ़ सहित संत महात्माओं के सानिध्य में शनि देव की मूर्ति 51 फीट की ऊंची जिले में पहली मूर्ति होगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES