नवाागम 2024:अकलंक कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
कोटा।स्मार्ट हलचल/अकलंक कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन में वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नवप्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के स्वागत हेतु ‘नवागम 2024’ (फ्रेशर्स पार्टी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंजू जैन, चेयरपर्सन ग्रीन आर्मी वेलफेयर सोसायटी, अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष बज, सचिव अनिमेष जैन, कार्यकारिणी सदस्यों और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा द्वारा माँ वागेश्वरी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस विशेष अवसर पर रेंप वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर और मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। अमित सिंह (बी.एड.) को मिस्टर फ्रेशर और प्रसिद्धि शर्मा (बी.ए.बी.एड.) को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रसिद्ध फिल्मकार डॉ कपिल सिद्धार्थ और फैशन डिजाइनर मिस पूजा राजवंशी ने निभाई।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य और गायन प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति के रंग बिखेरे, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया।
कार्यक्रम के अंत में अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष बज व सचिव अनिमेष जैन ने नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “आप सभी एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। शिक्षा केवल ज्ञान का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व का निर्माण करने में भी मदद करती है। हमें गर्व है कि आप हमारे कॉलेज का हिस्सा हैं, और मैं आशा करता हूँ कि आप यहाँ बहुत कुछ सीखेंगे और अपने सपनों को साकार करेंगे।”
इस प्रकार, ‘नवागम 2024’ ने नई ऊर्जा और उल्लास के साथ अकलंक कॉलेज के परिवार में नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया।