कोटा। स्मार्ट हलचल/भाटिया ग्रुप ने अपनी चेयरपर्सन स्वर्गीय द्रोपदी भाटिया के जन्मदिन के अवसर पर एक विशाल रक्तदान और निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भाटिया एंड कंपनी के वर्कशॉप में आयोजित किया गया।
अशोक माहेश्वरी (अध्यक्ष, होटल फेडरेशन राजस्थान, कोटा संभाग) ने बताया कि इस शिविर में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने भाटिया एंड कंपनी द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य के लिए प्रशंसा की और इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
कंपनी के सीईओ राम भाटिया ने बताया कि तीन स्थानों पर – नए वर्कशॉप, स्मॉल इंडस्ट्रियल क्षेत्र, राजस्थान पत्रिका रोड स्थित वर्कशॉप और गुमानपुरा स्थित संत कंवराराम धर्मशाला में – निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। 250 से अधिक लोगों की आँखों की जाँच की गई और 24 मोतियाबिंद रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। ये ऑपरेशन डॉ. सुधीर गुप्ता ने नयापुरा में किए।
रक्तदान शिविर में 252 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एमबीएस हॉस्पिटल ब्लड बैंक और कोटा ब्लड बैंक की टीमों ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। भाटिया ग्रुप के कार्यकारी निदेशक नेक भाटिया और रमन भाटिया ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। निदेशक प्रेम भाटिया ने ब्लड बैंक टीम और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित
शुक्रवार को रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें अशोक माहेश्वरी ने प्रथम पुरस्कार (50 ग्राम चांदी का सिक्का) अनिकेश नामा (शाॅरुम 6102) को, द्वितीय पुरस्कार (20 ग्राम चांदी का सिक्का) यश मेहरा (वर्कशॉप म्.46) को, और तृतीय पुरस्कार (10 ग्राम चांदी का सिक्का) सूर्य प्रकाश मालव (वर्कशॉप म्.46) को दिया गया।साथ ही सभी रक्तदाताओं को उपहार भी दिए गए।