– समर्थकों ने जमकर किया डांस ,कमल साड़ी पहनकर रोश शो में शामिल हुईं महिला मोर्चा की 500 महिलाएं
– सीएम ने 50 मिनट में तय की करीब 2 किमी की दूरी
– सुरक्षा के लिहाज से 200 ऊंची इमारतों पर तैनात रहे दूरबीन से लैस पुलिसकर्मी
सुनील बाजपेई .
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में सीसामऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी की जीत पक्की करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां शनिवार को रोड शो किया ,जिसमें उमड़ी भारी भीड़ के दौरान उन्होंने फिर कहा बटोगे तो कटोगे।
रोड शो के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री का मंत्री सुरेश खन्ना ने भगवा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
रथ पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, प्रकाश पाल, दोनों जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
इस दौरान महिला मोर्चा की 500 महिलाएं कमल साड़ी पहनकर रोश शो में शामिल हुईं। रथ के आगे समर्थकों ने जमकर डांस किया। यह देखकर योगी भी मुस्कुरा उठे।
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में आज रोड शो के लिए योगी सबसे पहले कार से नरेंद्र मोहन सेतु, स्वरूप नगर, ईदगाह होते हुए बजरिया चौराहे पहुंचे। यहां से दोपहर 1.30 बजे उन्होंने रोड शो की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने 50 मिनट में करीब 2 किमी की दूरी तय की। आज शनिवार को आयोजित यह विशाल रोड शो बजरिया से रामबाग, हरसहाय कॉलेज होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर, लेनिन पार्क, ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पर दोपहर 2.20 बजे खत्म हुआ।
बाद में इस रोडशो के समापन पर लोगों के उत्साह के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए योगी ने फिर दोहराया कि बंटोगे तो कंटोगे… यह ध्यान रखना। 20 नवंबर को वोट देने जाना तो दो बातें भूलना मत- जयश्रीराम और कमल का फूल।
रोड शो के एक दिन पहले यानी कल शुक्रवार से ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई थी। वहीं आज शनिवार सुबह आठ बजे से ही रोड शो मार्ग पर आने वाली 200 ऊंची इमारतों पर दूरबीन से लैस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री योगी के विशाल रोड से गदगद भाजपाई इस बार सीसा मऊ में भाजपा की जीत पक्की होने का भी दावा करते नजर आए।
अवगत कराते चलें कि आगजनी मामले में समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी की विधानसभा की सदस्यता खत्म हो जाने के बाद सीसामऊ सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है ,जिसके लिए समाजवादी पार्टी ने जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने यहां से सुरेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है।