बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले डेढ़ साल से फायरिंग करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने अपने पड़ोसी के आपसी झगड़े में बानसूर के दो बदमाश व हरियाणा के तीन बदमाशों के साथ मिलकर उसके घर पर फायरिंग कर दी थी। मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2023 में खेड़ा श्यामपुरा में पवन कुमार यादव के घर पर दो अपाची बाइकों पर सवार होकर करीब 6 बदमाशों ने उसके घर पर अचानक हमला कर दिया था। इस दौरान परिवार के लोगों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई और चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके चलते बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों ने जब इनका पीछा किया तो बदमाशों ने लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसको लेकर पीड़ित ने अजीत सिंह यादव के साथ झगड़ा होने के बाद उसके परिवार पर जानलेवा हमले करने को लेकर बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने मामले को लेकर पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसको लेकर पुलिस ने रजनेश कुमार यादव व संदीप यादव को पहले गिरफ्तार कर लिया था। तों वही शनिवार को तीसरे आरोपी अजीत यादव निवासी कानपुरा को गिरफ्तार किया है। बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।