Homeराजस्थानअलवरनिःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बालावास के उप स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बालावास उप स्वास्थ्य केंद्र पर आंखों के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.वीरेन्द्र यादव व टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान आंखो के सभी रोग मोतियाबिंद, काला पानी, भेंगापन, नाखुना जैसे मरीजों की जांच की गई। शिविर में करीब 450 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 50 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया । ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का बहरोड़ के मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा व निःशुल्क दवाइयां दी जाएगी।। इस दौरान मरीजों के आने जाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इस मौके पर डॉ. अमरसिंह यादव, गोकुल यादव, सुरेश एडवोकेट, रणवीर एडवोकेट, धर्मपाल, डॉ. दिनेश यादव, मेहरचंद, राकेश, जगदीश, गिर्राज, अंकित शर्मा, सरजीत कुमार सहित ग्रामीण व डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES