Homeराज्यउत्तर प्रदेशसीसामऊ उप चुनाव : थमा प्रचार का शोरगुल,

सीसामऊ उप चुनाव : थमा प्रचार का शोरगुल,

आखिरी दिन डिम्पल और रवि किशन ने मांगे वोट

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में आज प्रचार का शोर गुल खत्म हो गया।आज आखिरी दिन भाजपा सांसद रवि किशन और समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने भी अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इन दोनों के रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ भी हुई।
पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के प्रचार के लिए सीसामऊ पहुंचे गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए वाहन जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर हमला बोला।
इसी तरह से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के प्रचार के लिए आई समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने भी कई बार भाजपा पर हमला किया। गोरखपर सांसद रवि किशन ने कहा, ‘सीसामऊ की जनता जो झेल रही है वह बहुत खराब है। अब सारा हिंदू जाग उठा है, एक एक हिंदू घर निकलकर वोट करेगा। अयोध्या में जो छल के साथ हमारी हार हुई है इसका बदला लेगा।
सांसद रवि किशन ने कहा कि हिंदू बनकर वोट देना। सीसामऊ का जो विधायक है वह क्यों जेल में है यह सब आप जानते हो। जमीन हड़पना ये सब उनका काम है। सीसामऊ की जनता के लिए यह मौका बहुत शानदार है। हिंदू बनकर वोट करना है, क्योंकि जब भी आप बंटे हो तब कटे हो। एक रहोगे-नेक रहोगे।
इस रोड शो के दौरान रवि किशन का काफिला सिविल लाइंस ग्वालटोली रोड पर पहुंचा। सिविल लाइंस इलाके में मुसलमानों ने रवि किशन का फूल बरसाकर स्वागत किया।
इस दौरान नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां से काफिला चुन्नीगंज चौराहे पर पहुंचा। जहां रवि किशन ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यहां बाबा साहब अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
इसके बाद काफिला बजरिया चौराहे पर पहुंचा। यहां रवि किशन ने सीसामऊ को पिछड़ा क्षेत्र बता कर मतदाताओं को रिझाने की भरपूर कोशिश की ।
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के रोड शो में भी भारी भीड़ हुई । उनके रोड शो में दर्जनों लोग इरफान सोलंकी का मुखौटा लगाकर भी पहुंचे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES