Homeस्मार्ट हलचलमेजा नहर से सिंचाई का पानी नही मिलने से किसान चिंतित, लाखो...

मेजा नहर से सिंचाई का पानी नही मिलने से किसान चिंतित, लाखो करोड़ों का हो रहा नुकसान, भूख हड़ताल की चेतावनी

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के दांथल गांव के किसान पानी की भारी परेशानी से जूझ रहे है । सिंचाई का पानी नही मिलने से खेतो में पिलाई नही हो पा रही है । किसानों ने खेतो में खाद और बीज भी डाल दिए है जिससे लाखो करोड़ों का नुकसान जो रहा है । पानी की समस्या के समाधान हेतु दांथल के किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा और जल्द से जल्द मेजा नहर से सिंचाई का पानी देने की मांग रखी । लोगो ने ज्ञापन देकर बताया की जो दाई नहर है वह दो भागो में बटी हुई है 20 दिन पानी ऊपर चलता है और 20 दिन नीचे चलता है । मंगलवार को जलदाय विभाग के अधिकारी आए और जबरदस्ती दांथल माइनर को बंद कर दिया और बोले की आप लोगो को पानी नही मिलेगा । किसानों ने बताया की आज दिन तक दांथल में 100 बीघा जमीन में भी पिलाई नही हुई है । ए ई एन और एक्स ई एन आते है और माइनर को बार बार बंद कर मनमर्जी करते है । अभी मेजा नहर में पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन किसानों के हक का पानी काट कर किसी और को दिया जा रहा है । नहर बुरी तरह क्षतिग्रस्त है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है अधिकारी लोग खाली मस्त है । जल्द ही इस समस्या का समाधान नही हुआ तो दांथल वासी जिला कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे उधर प्रशासन ने पांच दिन का इस समस्या के समाधान के लिए समय मांगा है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES