Homeस्मार्ट हलचलआरजिया में खेत में फसलों की पिलाई कर रही महिला को कोबरा...

आरजिया में खेत में फसलों की पिलाई कर रही महिला को कोबरा सांप ने काटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम को बुलाकर पकड़ाया सांप

भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के आरजिया में गुरुवार सुबह खेत में फसलों की पिलाई करते वक्त एक महिला को कोबरा सांप ने काट लिया ।महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।वही ग्रामीणों ने कोबरा सांप के रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया जिन्होंने अथक प्रयास करते हुए कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के अनुसार कोयली देवी प्रजापत पत्नी प्रभु प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी आरजिया थाना मांडल गुरुवार को सुबह अपने परिवार के साथ खेत में फसलों की पिलाई कर रही थी इसी दौरान अचानक उसे एक कोबरा सांप ने काट लिया।जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई।महिला को अचेत अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जहां महिला ने आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महात्मा गांधी अस्पताल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मांडल थाना पुलिस को सूचना दी।मांडल थाना पुलिस आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द करेगी। वही ग्रामीणों की सूचना पर स्नेक रेस्क्यू टीम से इरफान कुरैशी और नारायण बैरवा मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत से कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर ग्रामीणों को भय मुक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES