सांवर मल शर्मा
आसींद 21 नवंबर । उपखंड क्षेत्र की बराणा पंचायत मुख्यालय के हाथिसर गांव में किसान भंवर सिंह, मिट्ठू सिंह, भँवर सिंह रावत की आराजी संख्या 395/ 782 रकबा 054 हेक्टर किसम बीड़ खातेदार में भूमि दर्ज हुई खातेदार ने जमीन पर वृक्ष लगाएं लेकिन दबंगों द्वारा अवैध खनन का कार्य करने के लिए वृक्षों को उखाड़ दिए गए भूमि को खुर्द बुद्ध कर दिया गया एवं हमारे मवेशियों को चर् – विचरण नहीं करने देते हैं, एवं हमें डराते धमकाते हैं जिसके कारण हम खेत पर नहीं जा सकते हैं दबगो के हौसले बुलंद हैं । वही हमारी खातेदारी भूमि पर अवैध खनन कार्य होने से कार्यालय खनिज अभियंता खान एवं भूविज्ञान विभाग भीलवाड़ा द्वारा 19 जनवरी 2024 को खनिजों के अवैध खनन निर्गमन की संयुक्त चेकिंग के दौरान खातेदारी भूमि आराजी संख्या 395/ 782 रकबा 054 हेक्टर निकट ग्राम हाथी सर तहसील आसींद में विभागीय टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उक्त आरजी में एक अवैध खनन 10 मी, लंबाई चौड़ाई 5 मीटर तथा गहराई 10 मी, पाया गया उक्त स्थान से एक जुगाड़ क्रेन लगी हुई पाई गई जिसे मौके से जप्त कर सरकार किया गया उक्त भूमि पर खान विभाग द्वारा किसी प्रकार का मौका पर्चा नहीं बनाया गया और नहीं खातेदार को सूचित किया गया माइनिंग विभाग ने खातेदारों को 12 लाख 54 हजार रूपयो का नोटिस अदा करने के लिए भेजा गया है ।खातेदार उगम सिंह रावत ने बताया कि मैंने मेरे खातेदारी जमीन में किसी प्रकार का खनन का कार्य नहीं किया गया है मैं परिवार सहित भीलवाड़ा में मजदूरी का कार्य करता हूं जबकि माइनिंग विभाग ने मेरे को 12 लाख 54 हजार रूपयो का नोटिस भेजा है इतनी बड़ी राशि में कहां से जमा कराऊं।इस आशय का एक प्रार्थना पत्र मैं जिला कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत होकर न्याय के लिए गुहार लगाई है कि मेरे को न्याय मिले ।