राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ,छात्र छात्राओं को दिलाई शपथ,Government College Mandalgarh
सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में चौदहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी ने की। सर्वप्रथम निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी डॉक्टर रजनी गगवानी ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप व मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य एप्लीकेशन व उनकी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात निर्वाचन साक्षरता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सत्रपर्यंत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी पंजीकृत मतदाताओं को अनिवार्य रूप से सदैव मतदान करने का आह्वान किया। इसके बाद सभी ने मतदाता शपथ ली। संकाय सदस्य मनु राज पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य पीयूष भैड़ा व विद्यार्थी टीना शर्मा, निकिता शर्मा, सुमन साहू, ललित बलाई, ज्योति नायक, सायनिता बिश्वास, रवि सुथार परमेश्वर पूरी, खुशबू गुर्जर, युवराज सिंह शक्तावत, कुमकुम सोनी, रिंकू धाकड़ सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।