ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा.राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा में गुरुवार को अध्यापक अजय कुमार शर्मा की प्रेरणा पर भामाशाह एयू बैंक के स्वदेश बैंकिंग हेड सुलतान सिंह पलसानिया एवं एयू टीम के सदस्य हरनाथ पलसानिया द्वारा विद्यालय में एक प्रिंटर सेट भेंट किया गया। इस पर प्रधानाचार्या ममता वर्मा ने भामाशाओ का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर व्याख्याता दीपेंद्र सिंह, सविता यादव, अध्यापक राकेश यादव, सुमन पलसानिया, नीलम चौधरी, कैलाश कुलदीप, महेश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।