सांवर मल शर्मा
आसींद 30 नवम्बर । आसींद उपखंड क्षेत्र के बराना निवासी विष्णु पारीक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के आसींद ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए वहीं कमेटी के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारीक को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी । विष्णु पारीक महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय उदयपुर के मैनेजिंग बोर्ड के सदस्य एवं आसींद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के रूप में पहचान रखते हैं इसके साथ ही लगातार आसींद क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते आए हैं इसी को देखते हुए इन्हें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पद पर ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया वही सभी क्षेत्र वासियों ने स्वागत एवं बधाई दी ।