North Eastern Railway Divisional Office
शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी गुरूवार को मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अपूर्व स्वर्णकार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पॉल,मंडल इंजीनियर सामान्य पी पी कुजूर,मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,सहायक वित्त प्रबंधक एस आर के मिश्रा ने मतदाता जागरूकता के तहत अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली ।
इस दौरान विभिन्न विभागों व यूनिटों के विभागाध्यक्ष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बात का संकल्प कराया गया कि वे अपने परिजनों मित्रों संबंधियों तथा मोहल्ले और गांव में रहने वाले समस्त मतदाताओं को निवेदन पूर्वक इस बात के लिए प्रोत्साहित करेंगे कि सभी आने वाले चुनाव में अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और अपनी लोकतांत्रिक दायित्व निभाएंगे। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।