ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/30 नवंबर को मेवाड़ के कृष्णधाम मण्डफिया में भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया जिसकी गणना मे प्रथम चरण से प्राप्त राशि 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए निकली वही 2 दिसंबर को दुसरे चरण कि गणना हुई जिसकी प्राप्त राशि 3 करोड़ 60 लाख रुपए प्राप्त हुए। दोनों चरणों कि गणना 14 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपए हुए, तीसरे चरण कि गणना मंगलवार को होगी।
इस दौरान मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, प्रसासनिक अधिकारी द्वितीय नन्द किशोर टेलर, संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, हरलाल गूर्जर एवं बेंक कर्मचारी ओर मन्दिर मण्डल कर्मचारी उपस्थित थे।