Homeभीलवाड़ाहाईवे पर होटल के बाहर से 52 लाख कीमत की साड़ियों से...

हाईवे पर होटल के बाहर से 52 लाख कीमत की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, कंटेनर, दो मोटरसाईकिल एवं एक मारुती वैन जब्त

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 03 दिसम्बर। चित्तौड़गढ़ जिले की भूपालसागर पुलिस ने हाईवे पर होटल के बाहर से 52 लाख कीमत की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का मात्र पांच दिनों में खुलासा कर साइबर सेल की मदद से ट्रक मालिक लाल रैगर पुत्र सोला व उसके बेटे नरेश रैगर निवासी ईटाली रोड फतहनगर सहित मदनलाल जटिया पुत्र देवा व गणेश जटिया पुत्र उदय लाल निवासी आजनखेडा थाना आकोला एवं मनीष रैगर पुत्र देवीलाल निवासी बान्डीनाल थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर चोरी गया 52 लाख का माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक कंटेनर, दो मोटरसाईकिल एवं एक मारुती वैन जब्त की गई है। ट्रक मालिक ने ही ट्रक चालक को धोखे में रख ट्रक सहित माल को चोरी किया था।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि गत 30 नवम्बर को ट्रक ड्राइवर आकोला निवासी कैलाश ढोली ने भूपालसागर थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले डेढ महीने से देवीलाल रेगर निवासी फतहनगर का ट्रक चला रहा है। 28 नवम्बर के दिन सराली रोड़ सूरत स्थित आर. ट्रांसपोर्ट कम्पनी से जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए साड़ियां लेकर साथी राहुल के साथ निकला था। मालिक नरेश रेगर के बताये अनुसार 29 नवम्बर को ट्रक को वेलकम होटल भूपालसागर के साइड में खडा कर लाक लगा दिया। वहा से नरेश रेगर उसे होटल से बाईक पर बैठाकर अपने घर फतहनगर ले गया।

30 नवम्बर की सुबह 10 बजे वह ट्रक मालिक नरेश रेगर के साथ होटल पहुंचा। होटल के बाहर ट्रक नही था, जिसमे करीब 52 लाख रुपये कीमत का माल भरा हुआ था। अज्ञात चोर ट्रक व माल चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर घटना की खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं सीओ हरजी लाल यादव के सुपरविजन एवं एसएचओ कपासन रतन सिंह व एसएचओ भूपालसागर तुलसीराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाए। घटना के आसपास से लेकर पूरे रूट के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर तकनीकी डाटा का विश्लेषण कर वाहन स्वामी देवीलाल रैगर एवं नरेश रैगर निवासी फतहनगर से गहनता से पूछताछ की तो इन्होंने मदन लाल जटीया, मनीष रैगर, गणेश जटीया, नरपत सिंह के साथ मिलकर योजना बना वारदात करना बताया।

इस पर उक्त सभी आरोपियों के घरों एवं संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दी गई। अलग अलग स्थानों से पांचों आरोपियों को गिरफतार कर चोरी का 52 लाख कीमत का माल बरामद किया गया। आरोपीयों द्वारा माल सहित ट्रक चोरी करने के बाद फतहनगर सर्कल में सूनसान जगह ले जाकर पहले से बनी योजना अनुसार दूसरे कन्टेनर में में माल लोड कर कन्टेनर को चित्तौडगढ उदयपुर हाईवे स्थित भादसौडा सर्कल में होटल सम्राट की पार्किग में ले जाकर छुपा दिया।

चोरी वाले ट्रक के नम्बर प्लेट व ट्रक पर लिखे नामों को चेंज कर ट्रक को टोल नाकों से बचाते हुए मध्यप्रदेश की तरफ छुपाकर रखना बताया है। जिसको बरामद करना शेष है। माल से भरा कन्टेनर को होटल सम्राट की पार्किंग से बरामद कर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल व एक वैन जब्त की गई। इस कार्रवाई में साइबर सेल के कांस्टेबल रामावतार की विशेष भूमिका रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES