(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कराणा में पुलिस थाना स्थापित करने की मांग को लेकर बुधवार को सरपंच देवीसिंह के सानिध्य में दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक आवास ज्ञानपुरा पर बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत को गाँव कराणा में पुनः पुलिस थाना स्थापित करने के लिए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा पुलिस थाना बासदयाल का मुख्यालय ग्राम पंचायत कराणा में स्थानांतरित किए जाने कि प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिस पर पुलिस थाना ग्राम कराणा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन में अस्थाई रूप से संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद गाँव कराणा में पुलिस थाना खोलने पर रोक लगा दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव कराणा में कॉलेज सहित अनेक शिक्षण संस्थाएं, चिकित्सा सुविधा और कोटपुतली, नारायणपुर, बानसूर, थानागाजी, विराटनगर, पावटा, शाहपुरा, जयपुर, दिल्ली के लिए रोड कनेक्टिविटी व यातायात के साधन सम्पन्न हैं। ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर पुनः गाँव कराणा में पुलिस थाना खोलने की मांग की है। इस मौके पर कैप्टिन किशन सिंह, जगमोहन सिंह, गिरदारी सिंह, हेमराज जांगिड, बनवारी सैनी, महिपाल सिंह, चौथमल मेघवाल, बनवारी मेघवाल, गिर्राज सैनी, इन्द्राज सैनी, जयचंद सैनी, गजानंद शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।