बन्शीलाल धाकड़
हितकारी सेवा संस्थान द्वारा गंगा आरती
स्मार्ट हलचल/निम्बाहेड़ा हितकारी सेवा संस्थान द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि मोक्षधाम अरनियाँ जोशी निकट गंभीरी तट पर पंडित सूर्यप्रकाश शर्मा द्वारा पूर्ण विधि विधान से महादेव मंदिर पर अभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई एवं गंभीरी तट पर यज्ञ अनुष्ठान किया गया । पंडित सूर्य प्रकाश ने बताया कि सनातन संस्कृति में नदियों को माँ समान पूजा गया है और देवी की संज्ञा से विभूषित किया गया है। गंगा हो या कावेरी, इन्हें धार्मिक रूप से भी बड़ी मान्यता मिली हुयी है। भारत में पंचतत्वों यानी पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश को सम्मान देने तथा उनका आभार जताने की परंपरा रही है। संस्थान के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में गंगा पूजन किया गया तत्पश्चात संध्याकाल में गंगा आरती की गई । इस अवसर पर भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद उपाध्याय मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कैलाश सिंह झाला, मुकेश पुरोहित अध्यक्ष पालीवाल समाज लालचंद जाट , भेरू लाल रावत ,देवीशंकर पालीवाल , महेश पालीवाल , बोतलाल चारण , मयूर पालीवाल , मनीष पालीवाल , हर्षित पालीवाल , राहुल पालीवाल , धीरज पालीवाल , सूरज लाहौर अर्जुन पाटीदार एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। संस्थान अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने अष्ट दिवसीय सेवा प्रकल्प में सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया ।