धनराज भंडारी
सुनेल 5 दिसंबर।
स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ी में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश चंद्र भील एवं अशोक कुमार दुबे भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की 9 वी कक्षा की करीब 30 छात्राओं को साइकिल वितरण कर शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान अशोक दुबे द्वारा प्रदेश सरकार की विद्यार्थी लाभकारी योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया ।साथ ही अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बालिकाओं को अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया। निःशुल्क साइकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल रायका अध्यापक द्वारा किया गया। सभी स्टाफ साथियों ने सहयोग प्रदान किया।