कालोनी वासियों की पट्टे की माँग वर्षों से रही
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/पुष्कर/अजमेर/ तीर्थराज पुष्कर में स्थित अंबडेकर कॉलोनी ओर संतोषी माता ढाणी के वाशिन्दों ने आवासीय पट्टों की माँग को लेकर नगर परिषद के प्रशासक व उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में समाज सेवी नारायण दायमा , सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ,वैद्यनाथ पाराशर ओम डोळ्या ,भागचंद दगदी,संजय दगदी आदि थे ।साथ में बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोगो की मौजूदगी अपने अपने आवासीय पट्टों की माँग रखी है ।
कॉलोनी के लोगो ने कहना है कि लंबे समय से पट्टे की मांग भी की थी और नियमन अनुसार नगर परिषद को प्रशासन शहरों के संग सहित अन्य
शिविरों के माध्यम से पट्टे आवेदन भी कर चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते कॉलोनी के लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं ।समय रहते पट्टे नहीं दिए तो उग्रआंदोलन करने की चेतावनी कॉलोनी वासियों ने दी है ।