बिजोलिया : क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में गुरुवार शाम खेत पर पानी की पिलाई को लेकर रास्ते में पाइप डालने से दो पक्षों में विवाद हो गया । विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया । डॉ. अंसार ख़ान ने बताया की गोवर्धनपुरा गांव में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद के चलते सात लोग घायल हुए है , जिनका कस्बा स्थित सामुदायिक अस्पताल में उपचार जारी है । घटना में जय लाल पिता मांगीलाल बंजारा , मांगीलाल पिता सूजान बंजारा , लाड़ बाई पत्नी मांगीलाल बंजारा , लीला देवी पत्नी जयलाल बंजारा , मुकेश पिता हीरालाल , हीरालाल पिता मांगीलाल लीला पत्नी हीरा लाल बंजारा घायल हो गए हैं ।
घायल मुकेश बंजारा ने बताया कि वो और उसके पिता शुक्रवार को परिवार के साथ खेत में फसल की पिलाई कर रहे थे । इसके लिए उन्होंने नजदीक ही स्थित चतुर्भुज के खेत से सड़क पर पाइप डालकर खेत में पानी पहुंचाया जा रहा था , सड़क पर पाइप होने से गांव के ही रमेश बंजारा एवं विनोद बंजारा ने पाइप से गाड़ी निकाल उसे तोड़ दिया । जब उसके पिता हीरालाल ने उन्हें ओलमा दिया तो रमेश विनोद लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और मारपीट करने लगे और उनके परिवारजन फतेहलाल , सुरेश , बंसीलाल , विनोद ,कालू , निर्मला एवं परिवार की अन्य महिलाओं ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी जिससे घर पर मौजूद परिवारजन घायल हो गए । घायलों का कस्बा स्थित अस्पताल में इलाज़ चल रहा है । वही मामले को लेकर हैड कांस्टेबल हरि सिंह ने अस्पताल पहुँच मामले की जानकारी ली है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।