पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली में खेत में फसलों की पिलाई करने गए एक किसान की पानी की मोटर चालू करते वक्त करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगरोप थाने के जोगेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीपली में रहने वाले कालू पिता मगना गाडरी उम्र 46 वर्ष सुबह करीब 11 बजे खेत में फसलों की पिलाई करने गए थे।जब दोपहर 3 बजे तक भी वे घर नहीं लोटे तो परिजन उनकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे,जहां कालू पानी की मोटर के स्टार्टर के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।फिर परिजन तुरंत उन्हें निजी साधन की सहायता से जिला अस्पताल लाए,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।