( रमेश चंद्र डाड)
आकोला /स्मार्ट हलचल/बरुन्दनी बड़लियास सड़क मार्ग पर बेड़च नदी के किनारे गुरुवार की रात एक बोलेरो जीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया।बरुन्दनी पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद पुरोहित घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी प्राप्त की। पुरोहित ने बताया कि बोलेरो जीप जिस पर भारत सरकार लिखा था बरुन्दनी की तरफ से कुंवारिया की ओर जा रही थी। तेज गति से जा रही बोलेरो बिलोड के घांटे पर अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई और दो तीन पलटी खाकर गिर गई।
दुर्घटना में कुंवारिया निवासी महेन्द्र कालबेलिया और लापसिया निवासी शंकर जाट गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से बड़लियास फिर भीलवाड़ा ले गए।