तीन चयनित विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट
काछोला 6 दिसम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के महुआ में स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तीन विद्यार्थियों का राज्य मेरिट में चयन हुआ है। प्रधानाचार्य विमला आचार्य ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के तीन छात्र जंबु माली(92.17,%,) दिव्यांशु वैष्णव (91.83%) व मानस जैन (91%) का टेबलेट वितरण के लिए राज्य मेरिट में चयन हुआ है। शिक्षिका अनिता धोबी ने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा सूची जारी होने के बाद स्कूल व ग्राम में हर्ष का माहौल है उपखण्ड स्तरीय समारोह में टेबलेट वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित ग्राम वासियों ने तीनों छात्रों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व छात्रों का मुंह मीठा कराया ।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ अनीता धोबी ,शिल्पा चौहान, दिनेश कंवर ,राजेंद्र बेरवा, घनश्याम मीणा ,भरत सेन ,अर्जुन लाल, विष्णु शर्मा एवं प्रभु लाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।