बाबा साहेब के महानिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्तदान
उपखंड अधिकारी देवल व एएसपी सांखला ने रक्तदान कर दिया संदेश।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर उनके पुण्य स्मरण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।फाउंडेशन के संस्थापक मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि शिविर में युवा रक्तदाओं का उत्साह देखा गया। श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में शुक्रवार 6 दिसम्बर को आयोजित इस शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला और उपखंड अिधकारी बीनू देवल ने भी रक्तदान कर युवाओ को संदेश दिया। इस दौरान आरएए सुरेश खटीक, अतिरिक्त कलक्टर रामचन्द्र खटीक, पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने कहा कि रक्तवीरों का सम्मान ज्यादा आवश्यक है और ऐसे मौके पर रक्तदान किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र खटीक ने ब्लड फाउंडेशन द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि युवाओं को प्रेरित कर मानव सेवा के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करना प्रसंशनीय है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए आह्वान किया। रक्तदान शिविर के दौरान सुबह से दोपहर तक रक्तदाताओं का सिलसिला चलता रहा वहीं बाबा साहेब की जंयती 14 अप्रेल पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति हुई।