Homeभीलवाड़ाविधायक अशोक कोठारी कार्यालय पर नियमित कर रहे है जनसुनवाई

विधायक अशोक कोठारी कार्यालय पर नियमित कर रहे है जनसुनवाई

भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी के कार्यालय पर आम जनता की नियमित जनसुनवाई हो रही है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि,कांचीपुरम नवकार कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पर प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से सायं 7:30 बजे तक आम नागरिक अपनी उचित समस्या समाधान हेतु पंजीयन करवाकर लाभ प्राप्त कर रहे है। रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहता है। विधानसभा सत्र दिवस के उपरांत विधायक कोठारी प्रतिदिन सायं 4 बजे से 6 बजे तक जनसुनवाई करते है। कार्यालय की टीम प्रतिदिन विधायक के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान के लिए फील्ड में भी कार्य कर रही है। विधायक कोठारी के निर्देश से दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिदिन दोपहर 12:30 से 2 बजे तक दिव्यांग विधानसभा संयोजक समस्याओं को सुनकर विधायक से समाधान करवाते है। विधायक रविवार को अधिकांशतः सार्वजनिक कार्यक्रम में रहते है।भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। कार्यालय की व्यवस्थाओं से समस्याओं का समाधान प्राप्त कर आमनागरिक संतुष्टि व्यक्त कर रहे है।

भीलवाड़ा के इतिहास में प्रथम बार किसी जनप्रतिनिधी ने कार्यालय पर व्यवस्था की है। विधायक कोठारी स्वयं सहज सरल व्यक्तित्व के धनी, गौसेवा के प्रति समर्पित होते हुए जनता से रूबरू होते है तथा अपनी जवाबदेही निभाने का पूरा भावों के साथ प्रयास कर रहे है। कार्यकर्ताओ व आमजन की समस्याओं को विधायक द्वारा सम्बंधित विभाग में फोन कर शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देश कर आमजन को राहत प्रदान कर रहे है।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES