Homeभीलवाड़ापल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर को, 0 से 5 साल तक के...

पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर को, 0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो वैक्सीन

भीलवाडा 07 दिसंबर। जिले में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन 8 दिसंबर, रविवार को पिलाई जाएगी । सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि जिले के 2 लाख 43 हजार 878 बच्चों को पोलियो वैक्सीन रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोलियो बूथों पर पिलाई जाएगी तथा 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर वंचित रहे बच्चों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोलियों वैक्सीन पिलाई जाएगी।

पल्स पोलियों अभियान के तहत जिले में 993 पोलियो बूथ, 16 ट्रांजिट बूथ, 73 मोबाइल बूथ सहित 1082 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। अभियान में 212 सुपरवाइजर द्वारा पोलियों अभियान की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं 2164 दल सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर सोमवार व मंगलवार को पोलियो वैक्सीन बच्चों को पिलाई जाएगी। जिले में 398 अधिक जोखिम वाले, ध्यान आकर्षण क्षेत्र, हाई रिस्क एरिया चिन्हित किए गए हैं जिनमें घुमंतू स्थल, कंस्ट्रक्शन साइट, ईट भट्टे, सम्मिलित है।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पल्य पोलियो अभियान के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। बच्चों की बुलावा टोली एवं स्वयं सहायता संगठनों के सहयोग द्वारा अधिक से अधिक बच्चों को वैक्सीन पिलाई जाएगी। अभियान के तहत ऑटो टिपर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण गौड़ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय से नर्सिंग छात्र एवं छात्राओं की रैली का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी पी गोस्वामी, डॉ संजीव कुमार शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण गौड, डॉ अमोल पारीक, डॉ इंदिरा सिंह, डॉ स्वाति मित्तल सहित स्वास्थ्य कर्मी नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
—000—

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES