राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी/स्मार्ट हलचल।कोटडी थाना क्षेत्र की लसाडिया पंचायत के ढोकलिया मे एक युवक के दो दिन से लापता होने के बाद शनिवार शाम को तालाब में डूबने की आंशका के चलते स्थानीय गोताखोर और रेस्क्यू टीम की मदद से तलाश जारी है।
कोटडी थाना अधिकारी गिरिराज ने बताया कि शाम को ग्रामीणों ने ढोलकिया तालाब की पाल पर अज्ञात कपड़े, मोबाइल तथा जूते पड़े हुए देखे।
जांच में सामने आया कि यह लापता युवक
ढोकलियां निवासी सीताराम पुत्र उदयलाल रेगर उम्र 28 वर्ष के है , जो दो दिन से लापता था। वहीं
लापता युवक को
ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोटडी में देखा गया था। उसके बाद भी सीताराम के घर नहीं पहुंचने पर शनिवार सुबह से ही तलाशी शुरू की।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम की मदद से तालाब में तलाशी शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली इस पर एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया गया है।उधर, सीताराम के कपड़े व अन्य सामान तालाब की पाल पर मिलने के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है।