गुरलाँ । इस साल का पहला पल्स पोलियो अभियान रविवार को गुरलाँ राजकीय चिकित्सालय से शुरू हुआ। इसके अलावा बस स्टैंड स्थित शिव मन्दिर पर भी पोलियो दवा बुथ बनाया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं रेखा सेन , दुर्गा वैष्णव ने बच्चों को दवा पिलाई , सहकारी समिति के पास भी पोलियो बुथ बनाया गया । रविवार सुबह 8 बजे इसका शुभारंभ किया। बच्चों को खुराक पिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाई गई हैं। सोमवार से टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। अभियान 13 दिसंबर तक चलेगा।