रायपुर । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर में 75 व गणतंत्र दिवस पूर्ण उत्साह ,उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मा गुर्जर एवं अध्यक्ष सरवन नाथ , विशिष्ट अतिथि तेजपाल सिंह चुंडावत, वर्दी चंद गुर्जर, बदाम देवी शर्मा, शोभना देवी थे. राष्ट्रगान के साथ संस्था प्रधान रामपाल तातेला ने तिरंगा फहराया गया.शोभाराम विद्या मंदिर एवं स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन ,परेड का प्रदर्शन किया. देशभक्ति पूर्ण गीत, संगीत एवं नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह तवर ने किया मीडिया के दुष्प्रभाव पर शानदार नाटिका का उपस्थित समुदाय ने करतल ध्वनि से सराहा.