भीलवाड़ा । भीलवाडा जिले की शाहपुरा और गुलाबपुरा पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तस्कर को देशी शराब और पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपित से कुल 190 पेटी देशी शराब की जप्त की है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की आरोपित नाकाबंदी तोडकर भाग रहा था जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया । अवैध शराब के विरुद्ध भीलवाड़ा पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । शराब तस्करो की धरपकड़ के लिए एएसपी पारस जैन मुख्यालय के निर्देशन व गुलाबपुरा वृताधिकारी जितेन्द्र सिह के निकटतम सुपरविजन मे थानाप्रभारी पुरण मल के नेतृत्व मे टीम गठित कि गई । दिनाक 9.12.2024 की रात्रि को मुखबीर से सूचना मिली की एक पिकअप जिसके उपर सफेद तिरपाल लगा हो अजमेर की तरफ से आकर भीलवाडा की ओर जा रही है जिसमें अवैध शराब होने की संम्भावना है। जिस पर हाईवें 48 पर नाकाबंदी शुरू की गई, नाकाबदी के दौरान सूचना के मुताबिक उक्त पिकअप आई । पुलिस टीम को देखकर चालक पिकअप को उल्टा सीधा कर नाकाबंदी तोडते हुये नाकाबंदी में लगे पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से पिकअप को पुलिस टीम की तरफ घुमा कर सामने लगे बैरिंगेटस को तोडते हुए पिकअप को भीलवाडा की तरफ भगा कर पुनः युटर्न कर शाहपुरा तक ले गया उक्त पिकअप के चालक द्वारा डिवाइडर के उपर से पिकअप को निकालने से पिकअप का चैम्बर टूट जाने से चालक द्वारा पिकअप को रोड के साईड में खड़ी कर वाहन से आरोपी उतर कर जंगल में भागने लगा जिस पर पुलिस टीम शाहपुरा की मदद से पिछा कर रहे सउनि सुण्डाराम व पुलिस टीम द्वारा पिकअप से उतर कर भागने वाले आरोपी को पकडा गया तथा वाहन को चैक किया तो उसमें देशी शराब की कुल 190 पेटी बरामद हुई । पुलिस ने पिकअप और शराब को जप्त कर लिया साथ ही आरोपित दीपचन्द पिता रामनिवास जाखड उम्र 30 साल निवासी अजीतपुरा थाना मारोठ जिला नागोर को गिरफ्तार कर लिया ।