Homeभीलवाड़ाफार्म हाउस पर पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, घोड़ी दाने और...

फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, घोड़ी दाने और ताशपत्ती पर दांव लगाते 29 जुआरी गिरफ्तार, एक करोड़ के लग्जरी वाहन जप्त, 10 लाख सें ज्यादा की सट्टा राशि बरामद

गंगापुर । जिले की कारोई और गंगापुर थाना पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के सुंदरपुरा स्थित एक फार्म हाउस पर दबिश दी । जहां घोड़ी दाने और ताशपत्ती पर दांव लगाते जुआरियो मे हड़कंप मच गया । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की इस मामले में कुल 29 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख रु से ज्यादा की सट्टा राशि बरामद की ओर कई लग्जरी वाहन जप्त किए जिनकी कीमत करोड़ों में है सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेजने के आदेश हुए । कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की सुंदरपूरा रोड पर एक फार्म हाउस है जिसमे सट्टेबाजी का खेल चल रहा है और यहां सटोरियों का जमावड़ा लगा हुआ है । जिस पर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर 29 लोगो को घोड़ी दाने और ताशपत्ती पर दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया साथ ही 10 लाख 87 हजार 50 रूपए की जुआ राशि और ताश की घड़ी बरामद की । वही 9 लग्जरी वाहनों को जप्त किया जिनकी कीमत एक करोड़ रुपए है ।

यह हुए गिरफ्तार

1.अनिल पिता अशोक पटवा उम्र 33 साल नि आसावरा थाना भदेसर जिला चितोडगढ
2. हिरा लाल पिता जम्मु मल सिंधी उम्र 48 साल नि चन्द्रशेखर आजाद नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा
3. पंकज पिता विजय कुमार जैन उम्र 42 साल नि 43 माणिक चौक जावदा थाना जावदा जिला निमच एमपी
4. महबुब अली पिता इब्राहि उम्र 53 साल नि आना सागर पुष्कर रोड पुलिस चोकि थाना गंज जिला अजमेर
5. राजेश कुमार पिता बालुराम खटीक उम्र 50 साल नि पंचमुखी रोड दादाबाडी थाना भीमगंज जिला भीलवाडा
6. मुकेश पिता रामसुख खटीक उम्र 35 साल नि खटीक मोहल्ला शाहपुरा थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा
7. सोनु चौहान पिता चन्द्रभान सिह राजपुत उम्र 40 साल नि रेलवे स्टेशन थाना सिटी कोतवाली जिला मंदसोर एमपी
8. मनोहर पिता सागरमल शर्मा उम्र 34 साल नि सुरज कॉलोनी नया गांव थाना जावदा जिला निमच एमपी
9. शाहरूख पिता अब्दुल जब्बार उम्र 32 साल नि लुहारिया जाट थाना रतनगढ जिला निमच एमपी
10. सिदीक पिता कसन खा उम्र 45 साल नि नयापुरा मंदसोर थाना सिटी कोतवाली जिला मंदसोर एमपी
11. मोहम्मद यामिन पिता मो आकिल खा उम्र 62 साल नि0 कघी मोहल्ला निम्बाहेडा थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चितोडगढ
12. गिरिश पिता सागरमल जैन उम्र 43 साल नि बडोद थाना बडोद जिला आगर एमपी
13. शारिक पिता छोटे मिया उम्र 26 साल नि कघी मोहल्ला निम्बाहेडा थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चितोडगढ
14. रफीक मोहम्मद पिता मोहम्मद अहमद उम्र 69 साल नि रावला चौक थाना भीमगंज जिला भीलवाडा
15. राजेन्द्र पिता ईश्वर लाल माली उम्र 49 साल नि शाहपुरा मोहल्ला मालियास हताई ब्यावर अन्नपुर्णा कॉलोनी थाना ब्यावर शहर जिला ब्यावर
16. मुज्जफर शेख पिता सेफुदीन उम्र 42 साल नि भोपालपुरा रोड, शास्त्रीनगर थाना कोतवाली जिला भीलवाडा
17. वकार खान पिता साहिद खान उम्र 30 साल नि छावनी एक मीनार मस्जिद के पास गुमानपुरा कोटा थाना गुमानपुरा जिला कोटा
18. मुकेश पिता शंकर लौहार उम्र 27 साल नि इन्दिरा कॉलोनी जवाजा थाना जवाजा जिला ब्यावर
19. कुलदीप पिता राजकुमार शर्मा उम्र 33 साल नि गांधी मार्ग जावद थाना जावद जिला निमच एमपी
20. मदनसिह पिता नवलसिह चौहान उम्र 43 साल नि संजय कॉलोनी थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा
21. मुकेश पिता छोटुराम जाट उम्र 37 साल नि शास्त्रीनगर थाना सिविल लाईन अजमेर जिला अजमेर
22. योगेश पिता सत्यनारायण सेन उम्र 40 साल नि कनावटी थाना निमच जिला निमच एमपी
23. चाहत पिता निर्मल जैन उम्र 47 साल नि यंग ब्रदर्श टैगोर मार्ग थाना निमच छावनी जिला निमच एमपी
24. इकबाल मो पिता सदीक मोहम्मद उम्र 32 साल नि सागानेरी गेट गुल नगरी सुभाषनगर थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा
25. सुरेश पिता मदन लक्की बंजारा उम्र 42 साल नि अनकपुरा थाना महावीर नगर कोटा जिला कोटा
26. तबरेज पिता जलील अहमद उम्र 44 साल नि बापु बस्ती निम्बाहेडा थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चितोडगढ
27. समीर पिता अब्दुल मस्जिद उम्र 26 साल नि छोटा कसाई मोहल्ला थाना सदर निम्बाहेडा जिला चितोडगढ
28. साहिद पिता महबुब खा उम्र 46 साल नि नयापुरा मंदसोर थाना सिटी कोतवाली जिला मंदसोर एमपी
29. बंसती लाल पिता गोवर्धन सोनी उम्र 30 साल नि तिलक नगर थाना भीमगंज जिला भीलवाडा

टीम में ये थे शामिल

1. फूलचंद थाना प्रभारी गंगापुर , ओमप्रकाश मीणा एएसआई थाना कारोई, नारायणलाल एएसआई थाना गंगापुर, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार कारोई थाना, कांस्टेबल सांवलदान थाना कारोई, बाबुराम, सुरेन्द्र सिह, सुरेश चन्द्र , हेमेन्द्र सिह, विक्रम, राजपाल, मोहनलाल, गोपालराम , बनवारीलाल, कांस्टेबल देवेन्द्र सीओ कार्यालय गंगापुर,कांस्टेबल संजय, विजयपाल, सुभाष, प्रकाश गंगापुर थाना शामिल थे । रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा एवं रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी गंगापुर ने टीम का सुपरविजन किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES