भीलवाड़ा । शाहपुरा महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह लोकधरा का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा । प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह 12 से 18 दिसंबर तक तक मनाया जाएगा । गुरुवार को साहित्यिक गतिविधियों में आशुभाषण, कविता, गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्राचार्य ने छात्राओं को इन गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया व छात्राओं को प्रत्येक प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया।