सांवर मल शर्मा
आसींद । दौलतगढ़ पंचायत मुख्यालय पर पटवारी धर्मीचंद कुमावत और पटवारी पहलाद गुर्जर का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया वहीं सरपंच प्रतिनिधि गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि यहां पर दौलतगढ़ और झालरिया पंचायत दोनों पंचायत का चार्ज धर्मीचंद कुमावत पटवारी के पास था लेकिन अभी पहलाद गुर्जर पटवारी की पोस्टिंग दौलतगढ़ लगने पर पटवारी धर्मीचंद कुमावत का अतिरिक्त चार्ज हट गया है जिसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में पटवारी पहलाद गुर्जर का स्वागत किया गया इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल लाल शर्मा जमनालाल रेगर सांवरमल शर्मा मुकेश कुमार ग्रामीण मौजूद रहे