काछोला 12 दिसम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के दौलपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह के सरपंच रामजस दाधीच के मुख्य आतिथ्य, बसंतीलाल सैन की अध्यक्षता में हुआ।इस अवसर पर भंवरलाल गुर्जर ,मदन लाल धाकड़ , लक्ष्मण सिंह, रामेश्वरलाल लाल धाकड़ , आशीष शर्मा, रामनाथ सहित आदि अतिथि उपस्तिथ थे।सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य भाग चंन्द सोमानी और शारीरिक शिक्षक अरुण शर्मा ने किया और कार्यक्रम की जानकारी दी।। प्रभारी रामजस सेन ने बताया कि कक्षा 9 में अध्यनरत 14 बालिकाओं को वितरण की।