(किशन वैष्णव)
शाहपुर@स्मार्ट हलचल/अभिभाषक संस्था शाहपुरा के चुनाव वन वोट वन डेट पूरी राजस्थान की तर्ज पर कल दिनांक 13 दिसंबर 2024 को संपन्न होने हैं इससे पूर्व अभिभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी में तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है सचिव पद पर वीरेंद्र पत्रिया सामने किसी का फॉर्म नहीं आने पर निर्विरोध निर्वाचित हुए व कोषाध्यक्ष पद पर आशीष भारद्वाज के नामांकन वापस लेने पर तेज प्रकाश पाठक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कमलेश मुंडेतिया के नाम वापसी करने पर दीपक मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं अध्यक्ष पद पर आज नाम वापसी के दिन राम प्रसाद जाट कन्हैया लाल धाकड़ कैलाश सवालका दिनेश व्यास और विष्णु शर्मा के अपने नाम वापस लिए जाने पर अब चुनावी मैदान में वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गा लाल राजोरा और सुनील शर्मा आमने-सामने रहे हैं वहीं उपाध्यक्ष पद पर गजेंद्र सिंह राणावत व विजय पाराशर में मुकाबला होगा।
मतदान का समय सुबह 10:30 बजे से 3:30 तक रहेगा