अजीज भाटी
रोपा। शाहपुरा जिले में प्रथम बार गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिस पर जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा, एसपी विनीत बंसल, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, व अन्य जनप्रतिनिधीगण एवं राजकीय अधिकारीगण उपस्थित रहे, गणतंत्र दिवस का पर्व समारोह शाहपुरा में प्रथम बार होने पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। सभी ने बढ़ चढ़कर गणतंत्र दिवस पर हिस्सा लिया, साथ ही बच्चों, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस विभाग के व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें एसपी ऑफिस में पदस्थापित मुकेश हेड कांस्टेबल, एसपी ऑफिस में पदस्थापित शहजाद खान को नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाहपुरा के संस्थापन और विविध शाखा के कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग करने पर एवं कांस्टेबल मनीष कुमार पदस्थापित सीओ ऑफिस जहाजपुर, कांस्टेबल कमलेश सैनी पदस्थापित थाना जहाजपुर को अपने पुलिस विभाग में रहते हुए अच्छे काम करने और देशभर में सुर्खियों में रहे नाबालिक बच्ची का बलात्कार कर जिन्दा जलाने जैसे जघन्य हत्याकांड में आरोपियों को पकड़वाने, त्वरित अनुसंधान में सहयोग करने व एक माह में न्यायालय में चालान पेश करने पर एवम जाकर खान थाना पारोली के द्वारा विगत समय में गणेश विसर्जन के दौरान बनास नदी में डूबते चार बच्चों में से तीन को अपनी जान की परवाह किए बगैर बचाने पर शुक्रवार को जिला कलेक्टर शाहपुरा, एसपी, शाहपुरा विधायक, के द्वारा सम्मानित किया गया।