फुलिया कलां थाना क्षेत्र के कोठिया राष्ट्रीय राजमार्ग का मामला
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 148D शाहपुरा गुलाबपुरा के अरवड चौकी अंतर्गत कोठिया गांव में सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।चौकी प्रभारी गोपाल भील ने जानकारी देते हुए बताया की श्रवण पुत्र चेनाराम विश्नोई उम्र 40 वर्ष निवासी डेगाना नागौर कॉन्स्ट्रेक्शन मैटेरियल पाउडर भर कर नागौर क्षेत्र से रवाना हुआ जो कोठिया राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए शाहपुरा की तरफ जा रहा था।की कोठिया के नजदीक गोवंश के सामने आ जाने से अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई।सूचना पर अरवड चौकी प्रभारी गोपाल लाल भील सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और मृतक चालक के शव को फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया।पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर जायेगा।इधर पुलिस द्वारा ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है तथा खाई से ट्रक बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।