Homeभीलवाड़ाआमेसर के राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

आमेसर के राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

कृष्ण गोपाल शर्मा आमेसर

आसींद उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुंदर मेघवंशी, अतिविशिष्ट अतिथि पारस मल पीपाड़ा,विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोपाल शर्मा, रामसुख मेघवंशी थे, अध्यापक महेंद्र चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जो इसी वर्ष सरकारी सेवा में चयन हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया एवं प्रतिभावों ने जीवन में सफल होने के अपने विचार प्रकट किए, और स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुंदर मेघवंशी ने दो कमरे व एक लाइब्रेरी की घोषणा की, अतिविशिष्ट अतिथि पारस मल पीपाड़ा ने विद्यार्थियों को गांव की प्रतिभावों के समान बनने की बात कहि, विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोपाल शर्मा ने शून्य से शिखर के गुर बताये और अभावो में पले एकलव्य व लवकुश के किस्से सुनाए वही विशिष्ट अतिथि रामसुख मेघवंशी ने कहा कि संघर्ष ही सफलता की सीढ़ी हैं और विद्यार्थियों को रिजल्ट नकारात्मक होने पर भी मन को हतोत्साहित ना करते हुए पुनः संघर्ष में जुटने की बात कही, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और कार्य्रकम की समाप्ति की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र फौजी शैलेन्द्र सिंह, घनश्याम सुथार, जितेंद्र सिंह,राधेश्याम, रोहित शर्मा, कृष्णा शर्मा, वर्षा टेलर सहित पूर्व छात्र, विद्यालय परिवार, व ग्रामीण उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES