भांकरोटा में पुष्पाराज पेट्रोल पंप के पास एक एलपीजी भरे टैंकर में ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैंकर की गैस लीक होने लगी और इसमें आग लगते हुए बड़ा धमाका हो गया।
300 मीटर दूर तक जो जहां था वहीं जल गया, 10KM तक दहल उठा; जयपुर में कैसे इतना भीषण हादसा
जयपुर / अजमेर रोड पर भांकरोटा में एक गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में कई लोग जिंदा गए तो कई बुरी तरह झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें कई की हालत बेहद गंभीर है।हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। भांकरोटा में पुष्पाराज पेट्रोल पंप के पास एक एलपीजी भरे टैंकर में ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैंकर की गैस लीक होने लगी और इसमें आग लगते हुए बड़ा धमाका हो गया। करीब 300 मीटर के दायरे में मौजूद सभी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि करीब 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। आग की वजह से कई और गाड़ियों के भी फ्यूल टैंक में धमाका हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दूर तक ऊंची उठती लपटें देखी गईं। गैस टैंकर में धमाके के बाद आग ने एक स्लीपर बस, कई कारों, ट्रकों और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप के टैंक तक आग नहीं पहुंची। नहीं तो यह हादसा और भी ज्यादा भीषण हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर 30 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हुईं, लपटों को शांत करने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच एंबुलेंस भी पहुंच गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि करीब तीन दर्जन घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। सुबह 9 बजे तक अस्पातल में 4 शव पहुंचाए गए थे, जबकि 35 लोगों को भर्ती कराया गया था। इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बताई गई।
अभी स्थिति का आकलन नहीं किया जा सकता करने वालों की संख्या भी बढ़ सकती हैं।



