Homeभीलवाड़ावंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, मुख्य धारा से जोड़ने...

वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रू ब रू अभियान का आगाज

15 लाभार्थियों की पेंशन चालू की,3 पालनहार,55 कैटल शेड के आवेदन स्वीकार किए

शाहपुरा@(किशन वैष्णव )ज़िले के आशान्वित ब्लॉक कोटड़ी में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा रूबरू अभियान लॉंच किया गया!रू ब रू अभियान के माध्यम से ऐसे मजरे,गांव तथा भीलों व घुमन्तु जातियों की बस्तियां जहाँ विकास बहुत कम गति से हुआ है साथ ही जहां स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य सेवाओं के लाभ भी उपयुक्त रूप से नहीं पहुँच पाए है वहाँ किये गये कार्यों की समीक्षा आवश्यकता के अनुरूप की जाएगी एवं नई स्वीकृतियां जारी करने के साथ ही उन मजरों में “मजरा चौपाल” लगाकर आबादी विस्तार के लिए भूमि, ग्रामीण विकास व पंचायत राज योजनाओं के लाभ, शैक्षणिक उन्नयन, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता आदि विभिन्न पहलुओं पर कार्यवाही की जाएगी। रू ब रू अभियान में कृषि, पशुपालन, राजस्व, पंचायत राज, चिकित्सा, सहकारी विभाग, बागवानी, बिजली, पानी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भाग लेंगे।
जनप्रतिनिधियों यथा माननीय सांसद, माननीय विधायक, प्रधान पंचायत समिति को भी इस अभियान में सहयोग लेने हेतु आग्रह किया जावेगा। इससे वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं में लाभ देकर उन्हें मुख्य धारा में लाया जाएगा एवं नई पहचान दी जावेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपखण्ड अधिकारी कोटड़ी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विकास अधिकारी पंचायत समिति कोटड़ी को अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है!कलेक्टर शेखावत एक नवाचार हेतु लोगों का विमोचन किया ओर थीम राखी ” वंचितों को संरक्षण” इस मुहिम के तहत वंचित के आंगन तक पहुंच कर समस्या का समाधान करना प्राथमिकता है.ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मजरे चौपाल के तहत हर एक निवासी की शिकायत का निवारण किया जाएगा और साथ में सभी बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिए, ओर गांव के विकास पर जोर दिया, इस पर ज़िला कलेक्टर ने बताया कि जिन मजरों ओर ढाणियों में कोई भी कर्मचारी नहीं जाता है वहां पर आज पूरा जिला प्रशाशन एवं कोटडी उपखंड प्रशाशन मौजूद है सभी अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों को अवगत करावे एवं साथ में निस्तारण ओर राहत भी प्राप्त करे ज़िला कलेक्टर शाहपुरा ने कहा कि जिला प्रशाशन आपके साथ है एवं आपको बे झिझक अलनी समस्या बतानी है जिसका समाधान हमारे पास है | रूबरू कैंप में कलेक्टर शाहपुरा एवं प्रधान ने मौके पर ही 15 लाभार्थियों की पेंशन शुरुआत की, 03 पालनहार, 55 कैटल शेड के आवेदन स्वीकार किए गए।इस मौके पर कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष कोटडी प्रहलाद सेन, मंडल अध्यक्ष पारोली अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच बीशनियां संजय शर्मा, पारोली मंडल महामंत्री बलवीर सेन,भेरू लाल गुर्जर,बोरडा सरपंच देवीलाल बैरवा, कोटडी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा,तहसीलदार रामकिशोर मीणा एवं समस्त कोटडी के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES