Homeभीलवाड़ाक्लस्टर मिटिंग में किसानों को प्रशिक्षण के साथ उपयोगी बिन्दु पर चर्चा

क्लस्टर मिटिंग में किसानों को प्रशिक्षण के साथ उपयोगी बिन्दु पर चर्चा

गुरला:-क्लस्टर गुरला में किसान प्रशिक्षण शिविर में पूर्व उपनिदेशक कृषि विभागऔर कपास विकास राजस्थान परियोजना समन्वयक श्री पी एन शर्मा ने क्लस्टर गुरला में किसानों को शिविर में प्रशिक्षण दीया और किसानों को कपास के उत्पादन के बारे में जानकारी दी कपास को स्वच्छ कैसे रखा जाए और कपास के भाव की जानकारी दी और कपास को हमेशा पवित्र रखना चाहिए जिसे अच्छी दर मिल सके । जब से मौसम विज्ञानियों की इस भविष्यवाणी कि इस वर्ष सर्दी के दिन कम होंगे किसानों ने अच्छी पैदावार लेने के लिए प्रयत्न करने चालू कर दिए हैं । पूर्व उपनिदेशक कृषि पी एन शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष कपास मक्का गेहूं जीरा अफीम मेथी में पहली बार माइकोराइजा जो कि जैविक खाद है का प्रयोग चालू करवाया। पैदावार में उत्साह जनक बढ़ोतरी हुई। इस वर्ष किसान माइकोराइज़ा का प्रयोग सभी फसलों में कर रहा है। कृषि विभाग इस खाद को अनुदान पर वितरित कर रहा है। प्रति बीघा 2 किलो पहली सिंचाई में यूरिया खाद के साथ या गोबर के खाद के साथ मिलाकर बुरके। इस खाद को प्रयोग में लेते समय खेत में नमी होना चाहिए। सब्जी की फसल में भी इसका प्रयोग लाभकारी रहेगा। यह खाद दूसरी या तीसरी सिंचाई में भी काम में लिया जा सकता है। इसके प्रयोग से मिट्टी की संरचना भी अच्छी होगी। यह खाद एक फफूंदी से बना हुआ है जैविक खेती करने वाले किसान खाद का प्रयोग करे । शर्मा ने क्लस्टर के विभिन्न

गांवो का दौरा किया परियोजना अधिकारी भरत शर्मा और प्रवीण शर्मा ने किसानों को सम्बोधित किया किसानों ने पी एन शर्मा को तलवार भेट की शर्मा ने कहा कि तलवार से मैं किसानों की गरीबि की हत्या करुंगा इस अवसर पर गुरला स्काउट ओम प्रकाश वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES