Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा की बेटी दीपिका पाराशर की पेंटिंग का अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट एक्जिबिशन में...

भीलवाड़ा की बेटी दीपिका पाराशर की पेंटिंग का अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट एक्जिबिशन में चयन

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा की युवा कलाकार सुश्री दीपिका पाराशर की कला का चयन जैन शान्तामंनी कला केंद्र, बेंगलुरु, द्वारा किया गया। 28, 29 और 30 दिसम्बर 2024 को इंडिया इंटरनेशनल एनुअल आर्ट एक्जिबिशन में उनकी कलाकृति को प्रदर्शित किया जाएगा। भीलवाड़ा के वरिष्ठ कलाकार एवं रंगकर्मी गोपाल आचार्य ने बताया कि दीपिका पाराशर की कला का निर्माण बहुत ही जटिल, परन्तु रचनात्मक है। प्रिंट कला से मशहूर इस कला में दीपिका की कोलोग्राफ तकनीक में रचनात्मक अनटाइटल्ड पेंटिंग का चयन किया गया। समकालीन परिवेश में युवा कलाकार इस विधि से दूर होता जा रहा है।s d1200 e1728121934759 यद्यपि दीपिका ने इसी विधि को सरल तो बनाया ही है परन्तु नए और अनूठे रचनात्मक प्रयोगों से अपनी कला को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित किया। यह भीलवाड़ा के साथ कला जगत के लिए भी गौरव का विषय है कि भीलवाड़ा की बेटी की कला एक अन्तराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने जा रही हैं, जहाँ देश काल के ख्यातनाम कलाकारों सहित कला प्रेमियों की कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES