Homeभीलवाड़ाश्रीमद भागवत कथा महोत्सव का पाण्डाल तैयार, कलश शोभायात्रा आज

श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का पाण्डाल तैयार, कलश शोभायात्रा आज

:- 51 सो कलश, 11 बेल गाड़ी, घोड़े, 151 गांवों की प्रभात फैरी का लक्ष्य लेकर तैयारियों को दिया मूर्तरूप
:- सात दिन तक चलेगी कथा, श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए लगे झूले-चकरी व व्यंजनों की स्टॉल
स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल/मुख्यालय स्थित श्रीसुरभी गौ तीर्थधाम श्रीदेवनारायण गोशाला में 28 जनवरी रविवार से सात दिवसीय भागवत कथा की भव्यता एवं श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के साथ ही कथा में हजारों श्रद्धालुओं के पंहुचने की उम्मीद से देवनाराण गोशाला समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने शनिवार को अन्तिम बैठक आयोजित कर सभी को जिम्मेदारी से काम करने की बात समिति के अध्यक्ष लादू लाल जाट ने कही। उन्होने कथा की तैयारियों पर बिन्दुवार चर्चा कर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सात दिन पूरी लगन, मेहनत व जिम्मेदारी से काम कर श्रद्धालू को भगवान मान कर काम करने पर जोर दिया। रविवार को गौवत्स राधाकृष्णजी महाराज की उपस्थिति के अलावा अनेक महन्त व संतों की मौजूदगी में श्रीचारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कस्बे के चोकी के मन्दिर, शिवालयचौक, धर्माऊ तालाब होते हुए गोशाला पंहुचेगी। गोशाला सचिव गोपाल प्रजापत ने बताया कि कलश शोभायात्रा में 51 सो महिला श्रद्धालु, 11 बेल गाड़ी, 151 गांवों की प्रभात फैरी बेण्ड बाजे, अलगोचा वादक यंत्रों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। बेठक में भंवर लाल भाम्बी, पवन कुमार, प्रकाश पोखरना, केदार मून्दड़ा, गोपाल गाडरी, ओम पालीवाल, राजेन्द्र काबरा, शिव सुथार, सम्पत माली सहित पदाधिकारियों व सदस्यों को कथा के दौरान व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। पवन कुमार ने बताया कि श्रीसुरभी गौ तीर्थधाम श्रीदेवनारायण गोशाला में धन्वन्तरी गौ चिकित्सालय निर्माण के सहयोगार्थ रविवार से सात दिवसीय भागवत कथा में गौवत्स राधाकृष्णजी महाराज प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा वाचन करेंगे। भागवत कथा को लेकर गोशाला समिति के सदस्यों के अलावा कस्बे के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। कथा की भव्यता को लेकर महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। कस्बे की महिला मण्डल अध्यक्ष पार्वती देवी सोनी के नेतृत्व में अनेक महिलाओं का दल गांव-गांव पंहुच कर श्रद्धालुओं को निमंत्रण पत्र सोंप कर कथा में उपस्थित होने का आग्रह करती नजर आई। वहीं 1 जनवरी से 3 फरवरी तक गो पुष्टी महायज्ञ में भी गौ भक्त अपने परिवार सहित पंहुच कर आहूतियां दे रहे है। समिति के भंवर लाल भाम्बी ने बताया कि 29 जनवरी को रात्री में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या रात्री 8 बजे से श्रीदेवनारायण गोशाला में आयोजित की जाएगी। जिसमें गोभक्त गायककार ओम मुण्डेल भजनों की प्रस्तूति देंगे। गोशाला समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है। कथा को लेकर विशाल वाटर प्रुफ पाण्डाल सज कर तैयार है। वहीं पार्किंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों को भी अन्तिम रूप दिया गया है। गो भक्तों को कथा श्रवण करने के साथ ही झूला-चकरी, व्यंजनों आनन्द देने के लिए व्यापारियों ने अपना स्थान निस्चित कर दूकाने सजाने की तैयारियों में जुटे नजर आए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रात्री विश्राम करने को लेकर भी समिति के सदस्यों के द्वारा तैयारियां की गई है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES