Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा शहर में लग रहे मेलों से व्यापारीयों में भारी आक्रोश, जिला...

भीलवाड़ा शहर में लग रहे मेलों से व्यापारीयों में भारी आक्रोश, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में लगातार लगने वाले मेलो से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है । हरीश मानवानी ने बताया की आक्रोशित व्यापारियो ने एकजुट होकर राजेश दरयानी के नेतृत्व में व्यापारी संघ एवं समस्त व्यापारीयो ने जिला कलेक्टर नमित मेहता, उपखंड अधिकारी दिव्य राज सिंह चुंडावत और नगर निगम महापौर राकेश पाठक को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया की पहले ही ओनलाइन के कारण दुकानदारो का पच्चास प्रतिशत व्यापार कम हो चुका है उस पर व्यापारियों के लिए मंदी और मौसम की मार के साथ-साथ दुकानों का किराया और स्टाफ खर्च और टैक्स भी स्थानीय व्यापारी दे रहे है और जब सीजन का समय आये तो उस पर मेले लगाकर व्यापारीयों पर दोहरी मार पड़ती है । शहर में लगातार लग रहे मेलो के कारण कारोबार ठप्प हो रहा है । इससे व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है । इसी को लेकर व्यापारीयों ने मिलकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और कलेक्टरी और नगर परिषद द्वारा मेलों को अनुमति नहीं दी जाने की मांग रखी वही चेतावनी दी की अगर प्रशासन द्वारा अनुमति दी जाएगी तो इसका विरोध करने के लिए व्यापारी अगला कड़ा कदम उठाएंगे । ज्ञापन के दौरान राजकुमार पेशवानी, प्रेम नैनाणी, अभिषेक जैन, विनोद झूरानी, अजय जगत्याणी, इरफान पठान, सूरेश पटवा, जितेन्द्र मोटवानी के अलावा कई व्यापारी मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES